India VS England 4th Test: Sachin Tendulkar reacts on Prithvi Shaw batting technique |वनइंडिया हिंदी

2018-08-24 38

Sachin Tendulkar reacts on Prithvi Shaw batting technique. Sachin Says "I asked him not to change his grip or stance, irrespective of any future instructions from his coaches. If anyone asks you to do so, tell them to come talk to me. Coaching is good, but overcooking a player with tweaks is not,"
#IndiaVSEngland #SachinTendulkar #PrithviShaw

हाल ही में इंग्लैंड के मुश्किल टेस्ट दौरे के लिए मुरली विजय की जगह 18 साल के उभरते हुए बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया। लंबे वक्त से सचिन तेंदुलकर पृथ्वी शॉ को टीम में मौका दिए जाने की पैरवी करते आए हैं। अब सचिन ने इंग्लैंड में खेलने से पहले इस युवा बल्लेबाज को एक बेहद जरूरी सलाह दी है और उसे कभी नहीं भूलने पर भी जोर दिया है।